UP News: युवक का आमी नदी के तट पर मिला शव, शिनाख्त नहीं

संत कबीर नगर–(भूमिक मेहरा) खलीलाबाद क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पास आमी नदी तट पर सोमवार को एक युवक का शव मिला।सूचना पर पहुंची मगहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव के पहचान कराने में जुटी हुई है।पुलिस के मुताबिक मोहिउद्दीनपुर गांव का एक किसान आमी नदी का पानी कम होने पर खेत देखने के लिए गया तो खेत के किनारे कीचड़ में एक लाश देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव के बारे में पूछा, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव देखने से तीन से चार दिन पुराना लगता है।युवक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। वह शर्ट व पैंट पहने हुए है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिले में ऐसे कई शव माह में मिले हैं, जिनकी पहचान कराना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।