UP News: बाइक की डीजे ले जा रहे वाहन की टक्कर, तीन की मौत जीजा और साले ने तोड़ा दम

श्रावस्ती–(भूमिक मेहरा) बौद्ध परिपथ स्थित मोहनीपुर पेट्रोल पंप के निकट तेलियन पुरवा में शनिवार देर रात के निकट डीजे लेकर जा रहे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार जीजा व साले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य की बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम महादेवा जगदीश के मजरा गोबार निवासी राहुल कुमार (28) शनिवार को बाइक से कटरा गया था। इस दौरान बाइक पर उसके साथ उसका जीजा कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम खरगूपुर के मजरा पासी पुरवा निवासी रवी प्रकाश (30) व थाना क्षेत्र के ग्राम टंड़वा महंत के मजरा परसौरा निवासी अभिषेक उर्फ नीरज (16) भी था। प्राप्त सूचना के अनुसार राहुल बाइक लेकर बौद्ध परिपथ स्थित मोहनीपुर पेट्रोल पंप के निकट तेलिया पुरवा पहुंचा। तभी डीजे लेकर जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में राहुल व रवि प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ओम प्रकाश, सीओ सतीश कुमार व थाना प्रभारी ने घायल को सीएचसी इकौना पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची इकौना पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर किया है। वहीं पुलिस ने लाश का पंचनामा भरा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। मौत के बाद तीनों ही परिवार में कोहराम मच गया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक इकौना राजकुमार सरोज का कहना है कि अज्ञात चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।