

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट (MNA) रूड़की, थाना प्रभारी गंगनहर एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन्स, अधिशासी अभियंता सिंचाई, लोक निर्माण विभाग (PWD), ग्रामीण निर्माण विभाग (RWD), खंड विकास अधिकारी रूड़की एवं नारसन, सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिका प्रतिनिधि तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
संयुक्त मजिस्ट्रेट महोदय ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाए। इस हेतु सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर सतर्कता बरतें और अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभागों के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर समय-समय पर संयुक्त निरीक्षण करने पर भी बल दिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को शासकीय भूमि की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की की अध्यक्षता में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण रोकथाम संबंधी बैठक आयोजित हुई। इसमें MNA रूड़की, थाना प्रभारी गंगनहर व सिविल लाइन्स, EXEN (Irrigation, PWD, RWD), BDO रूड़की व नारसन, सभी नगर पंचायत/नगर पालिका प्रतिनिधि एवं राजस्व अधिकारी शामिल हुए।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करते हुए समय-समय पर संयुक्त निरीक्षण करें और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
