नल ठीक करने के बहाने घर बुलाकर बनाया वीडियो, पांच पर मुकदमा ,

संवाद न्यूज एजेंसी
मंगलौर। घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल व मारपीट कर मोबाइल और नकदी छीनने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा निवासी सलीम ने शिकायत की। उन्होंने बताया कि पांच जुलाई को मोहल्ले की एक महिला ने नल ठीक कराने के लिए उसके बेटे को घर बुलाया था। इस दौरान महिला ने उसके पुत्र को नशीला पेय पदार्थ पिला दिया। नशा होने पर महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दूसरी महिला के साथ अश्लील वीडियो बना लिया।
आरोप है कि मारपीट कर उसके बेटे से मोबाइल व दो हजार की नकदी छीन ली। अब अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये मांगे गए। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर फरमानी, अनीसा, असलम, भूरा, समीर निवासी मलानपुरा मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।