रुड़की। शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के आदेश अनुसार “स्वच्छता ही सेवा” 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव थीम के अंतर्गत नगर निगम रुड़की द्वारा अधिकृत रेरीतन कंसल्टिंग द्वारा आज वार्ड नंबर-7 सिविल लाइन रुड़की के चाट मार्केट में स्वच्छता ही सेवा के मूलमंत्र स्वच्छ फूड स्ट्रीट अभियान चलाया गया। जिसमें सभी ठेली वालों की दुकान और निरीक्षण किया गया कि दुकान में सफाई है या नहीं। साथ ही सभी दुकान वालों को एप्रन,ग्लब्स,कैप दी गई जिससे खाने की चीजों में किसी तरह की गंदगी न फैले,वह भी स्वस्थ रहे,और सभी को ठोस अपशिष्ट निस्तारण कार्यशाला के माध्यम से कचरे के प्रकार और कचरे को इकट्ठा रखने से होने वाली बीमारी,के लिए जागरूक किया गया,उन लोगों को बताया गया कि कूदे को अलग अलग रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इक्कठा कूड़ा रखने से बीमारी बढ़ने के खतरा बना रहता है इसलिए कूड़े को अलग अलग रखने पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इस अभियान में लोगों को भी जागरूक किया जाता है कि वह अपने आस पास खाली पड़े प्लॉट ,नालों में कचरा न डाले । स्वच्छता अभियान में नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर रीना अग्रवाल, कल्सेंटिंग के सदस्य अभियान में उपस्थित रहे । मार्केट के बाकी लोगों को भी अभियान में शामिल होने के लिए जागरुक किया। सभी को बताया गया कि आसपास गंदगी न फैलाएं। खुले में कचरा ना फेंके, कूड़ा सिर्फ कूड़े वाली गाड़ी को ही दे। रेहडी वालों ने भी कहा है कि वह साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देंगे। उनके यहां जो भी सामान खरीदने आएगा,उन्हें भी समझाया जाएगा कि पॉलिथीन व प्लास्टिक का उपयोग न करें। कूड़ा इधर-उधर ना फेंके। सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें।

