एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गए युवक और युवती, दोनों की मौत, घर से कालेज के लिए निकली थी छात्रा

दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर स्थित अहैड़ा हाल्ट पर मंगलवार सुबह युवक और युवती ने जनता एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती अपने घर से कालेज और युवक नौकरी के लिए निकला था। युवक अपने पिता का इकलौता बेटा था। युवती व उसकी बड़ी बहन की दो दिन पहले ही रिंग सेरेमनी हुई थी।

खेकड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अहमद नगर निवासी 20 वर्षीय युवती स्वीटी बैंसला बागपत के एक कालेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसके पड़ोस का 21 वर्षीय अभिषेक गोस्वामी फाइनेंस कंपनी में बड़ौत में नौकरी करता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9:07 बजे सहारनपुर से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन अहैड़ा हाल्ट पर पहुंची तो युवक और युवती उसके आगे कूद गए।

ट्रेन से कटकर अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। वह ट्रेन के साथ काफी दूर तक घिसटता गया। वहीं, ट्रेन की टक्कर लगने के बाद स्वीटी ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच खाली स्थान पर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी व रेलवे पुलिस ने हादसा स्थल की जांच की।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। स्वीटी का दुपट्टा व जूते ट्रैक के बीच में मिले। थोड़ी दूरी पर ही मोबाइल मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वहीं, हादसा स्थल पर पहुंचे युवती के दादा ने बताया कि स्वीटी और उसकी बड़ी बहन की रविवार को रिंग सेरेमनी की रस्म की गई थी। स्वीटी प्रतिदिन की तरह सुबह करीब आठ बजे घर से कालेज के लिए निकली थी। 

एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अहैड़ा हाल्ट पर जैसे ही ट्रेन आई युवक और युवती पटरी पर आ गए। इसके बाद ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।