दायित्वधारियों की पांचवीं सूची जल्द, अंदरखाने तेज हुई कवायद…

देहरादून। प्रदेश में दायित्वधारियों की पांचवीं सूची जल्द जारी होने की संभावना है। इसे लेकर शासन और संगठन स्तर पर अंदरखाने कसरत तेज हो गई है। गोपन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों से खाली पड़े दायित्वधारियों के पदों का ब्योरा तलब किया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कैबिनेट विस्तार और दायित्वधारियों की सूची को लेकर राजनीतिक हलकों में खासा उत्साह बना हुआ है।

विधायकों में जहां कैबिनेट में शामिल होने की उम्मीद जगी हुई है, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता विभिन्न विभागों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या सदस्य पद मिलने का इंतजार कर रहे हैं। चुनावी रणनीति के तहत संतुलन साधने के उद्देश्य से सरकार जल्द ही दायित्वधारियों की एक और सूची जारी कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा के आला नेता भी मान रहे हैं कि अधिकांश नाम तय हो चुके हैं और केवल अंतिम मंजूरी का इंतजार है। इसी क्रम में गोपन विभाग ने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है, ताकि सूची को अंतिम रूप दिया जा सके।

गौरतलब है कि प्रदेश में दायित्वधारियों की पहली सूची 27 सितंबर 2023 को जारी की गई थी, जिसमें 10 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद 14 दिसंबर 2023 को दूसरी सूची जारी हुई, जिसमें 11 नेताओं के नाम शामिल थे। तीसरी सूची एक अप्रैल 2024 को जारी की गई, जिसमें 20 नेताओं को दायित्व मिला, जबकि चार अप्रैल 2024 को जारी चौथी सूची में 18 नेताओं के नाम शामिल किए गए थे। अब पांचवीं सूची को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।