निशाना साधते हुए कही ये बात, CM धामी पर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ‘सरकार ने…’

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम धामी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि एक दिन का सत्र तो केवल राज्य में आई आपदा पर चलना चाहिए था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति में पक्ष और विपक्ष मिलकर तय करते हैं कि विधानसभा सत्र कितने दिन चलेगा। सरकार ने ऐसी कोई मंत्रणा नहीं कर तीन दिन का सत्र रखकर विधानसभा की गरिमा को कम किया है। 

जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री सीएम हरीश रावत सोमवार को हल्द्वानी स्थित स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा सत्र को लेकर धामी सरकार पर हमला बोला। इस दौरान हरीश रावत ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर सभी को बधाई दी और निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ने का आह्वान किया।  

NEWS SOURCE Credit : lalluram