कही ये बात, ‘मैं बहुत उत्सुक हूं…’ देवभूमि प्रवास को लेकर पीएम मोदी ने किया पोस्ट

PM Modi Uttarakhand visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड आ रहे हैं. वे यहां पर हर्षिल और मुखवा दौरे पर रहेंगे. यहां वे मां गंगा की पूजा के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम यहां के लोगों को विकासकार्यों की सौगात भी देंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने X पर देवभूमि दौरे को लेकर अपनी भावनाएं साझा की है.

उन्होंने लिखा है कि ‘देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में कल सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना का सौभाग्य मिलेगा. इसके बाद हर्षिल में अपने परिवारजनों से संवाद करूंगा.’उन्होंने आगे लिखा कि ‘मुखवा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं. यह पावन स्थल अपने आध्यात्मिक माहात्म्य और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं, यह ‘विरासत भी और विकास भी’ के हमारे संकल्प का एक अनुपम उदाहरण है.’

डबल इंजन सरकार ने एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है- पीएम

पीएम ने लिखा कि ‘मुझे बहुत प्रसन्नता है कि देवभूमि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है. इससे जहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं होम स्टे सहित कई स्थानीय व्यवसायों को भी फलने-फूलने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं.’

NEWS SOURCE : lalluram