Smriti Mandhana Century: चौके-छक्के गितने-गितने थक जाएंगे आप…, स्मृति मंधाना ने वो कर दिया जो कभी नहीं हुआ था

India Women vs Ireland Women, Smriti Mandhana: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना चर्चा में हैं. 15 जनवरी को उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाते हुए 135 रन ठोके और इतिहास रच दिया. मंधाना ने सिर्फ 70 गेंदों में शतक लगाया. वो भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक जमाने वालीं क्रिकेटर बनीं. खास बात ये है कि यह उनके करियर का 10वां शतक है, वो ये कमाल करने वाली दुनिया की चौथी और भारत की पहली खिलाड़ी हैं. साल 2025 में मंधाना की यह पहली सेंचुरी है.

दरअसल, भारत और आयरलैंड के बीच राजकोट में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चल रहा है. कप्तान स्मृति मंधाना ने क्रीज पर उतरते ही तूफानी अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने पावरप्ले में प्रतिका रावल के साथ 90 रन जोड़ दिए. 77 गेंदों पर टीम का शतक पूरा किया. मंधाना ने अपने शतक में 4 छक्के और 9 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा. वहीं वो 80 गेंदों पर 135 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.

मंधाना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने इस तूफानी शतक के दम पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वो दुनिया की पहली लेफ्ट हैंड महिला बल्लेबाज बन चुकी हैं, जिन्होंने ओडीआई में 10 शतक ठोके हैं. उनसे पहले मैग लैनिंग, सूजी बेट्स और टैमी ब्यूमॉन्ट ने वनडे में 10 से ज्यादा शतक लगाए हैं. ये सभी दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं.

Smriti Mandhana: महिला वनडे में भारत के लिए सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

  • 70 – स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
  • 87 – हरमनप्रीत कौर बनाम साउथ अफ्रीका, बेंगलुरु, 2024
  • 90 – हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, डर्बी, 2017
  • 90 – जेमिमा रोड्रिग्स बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
  • 98 – हरलीन देओल बनाम वेस्टइंडीज, वडोदरा, 2024

Smriti Mandhana की फॉर्म कमाल की है

टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना पिछले काफी वक्त से कमाल के फॉर्म में चल रही हैं. पिछले 10 इंटरनेशनल मैचों में वो 2 शतक और 6 फिफ्टी ठोक चुकी हैं.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 29 ओवर बैटिंग कर ली है. टीम का स्कोर 1 विकेट पर 248 रन है. ओपनर प्रतीका रावल 88 जबकि रिचा घोष5 रनों पर नाबाद हैं. मंधाना 135 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं. टीम इंडिया इस मैच में 350 रनों का आंकड़ा भी पार कर सकती है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आयरलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन)- सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), कूल्टर रीली (विकेट कीपर), ओरला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, अलाना डेलजेल

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन)- स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, सायाली सतघरे, मिन्नू मणि, तनुजा कंवर, तीतास साधु

NEWS SOURCE Credit : lalluram