कहा- अनुज के रूप में वापसी करना …, Anupama में अपनी री-एंट्री को लेकर Gaurav Khanna ने कि बात

राजन शाही (Rajan Shahi) का शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी चार्ट में टॉप पर है. हाल ही में शो में लीप आया था, जिसके बाद कई पुराने कलाकारों ने अनुपमा (Anupama) को अलविदा कह दिया था. एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने भी अचानक अनाउंस किया कि वह अब कभी वापस नहीं आएंगे. वहीं, अब एक्टर ने अपनी री-एंट्री पर बात की है.

गौरव खन्ना ने री-एंट्री को लेकर दिया बड़ा हिंट

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने हाल ही में डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस की ओर से टीवी एक्टर्स राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अपनी री-एंट्री को लेकर बड़ा हिंट दिया है. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने कहा कि वह अनुपमा (Anupama) में अनुज के रूप में वापसी करना चाहते हैं. उम्मीद है कि राजन शाही उनकी बातें सुन रहे हैं और उन्हें वापस जरूर बुलाएंगे. 

बता दें कि डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस की ओर से टीवी एक्टर्स राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में शाहीर शेख, धीरज धूपर, जय सोनी, मोहसिन खान, रोहित पुरोहित जैसे कई लोकप्रिय कलाकार भी मौजूद थे. सभी ने पर्सनल लाइफ को लेकर भी मजेदार बात किया है.

गौरव खन्ना की वापसी पर क्या बोली रूपाली गांगुली

हाल ही में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के शो में वापसी की संभावना के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि कहानी का फ्यूचर सिर्फ मेकर्स ही जानते हैं. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने कहा कि उन्होंने कभी भी राजन शाही से कहानी के बारे में सवाल नहीं किया और वह केवल सेट पर जाती हैं और अपना काम करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ”फैंस की तरह वह भी चाहती हैं कि अनुज अनुपमा के लिए शो में वापसी करें.”

NEWS SOURCE Credit : lalluram