रूडकी पुलिस ने एक वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार जो धोखाधडी के अभियोग मे चल रहा था फरार ।

वादी मुकदमा मुमताज पुत्र फतेह मुहम्मद निवासी ग्राम बिझौली मंगलौर के द्वारा कोतवाली रूडकी की लिखित तहरीर पर 07 नामजद अभियुक्तगण के बिरुद्ध धोखाधडी कर वादी की सम्पत्ति की रजिस्ट्री अपने नाम करवाना के सम्बन्ध मे कोतवाली रूडकी पर त मु0अ0स0 659/23 धारा 34,120बी,419,420,467,468,471 भदावि पंजीकृत किया था जिसकी विवेचना उ0नि0 चन्द्रमोहन के सुपुर्द की गयी थी मुकदमा उपरोक्त मे वाँछित अभियुक्त नेपाल उर्फ पप्पू पुत्र जगमाल उम्र 53 वर्ष, निवासी सबीरपुर थाना बडगांव जिला सहारनपुर उ0प्र0 को दिनाँक 04.02.2025 को मुखबिर की सूचना पर लखनौता चौराहे से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
नेपाल उर्फ पप्पू पुत्र जगमाल उम्र 53 वर्ष, निवासी सबीरपुर थाना बडगांव जिला सहारनपुर उ0प्र0
पुलिस टीम
उ0नि0 चन्द्रमोहन कोतवाली रूडकी
कानि0 1310 अनूप लिंगवाल कोतवाली रूडकी ।