रूडकी पुलिस ने चाकू लेकर घूमने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कोतवाली रूडकी पर नव नियुक्त प्रभारी श्री कुश मित्रा (IPS) के द्वारा थाना का चार्ज ग्रहण करते ही थाना के कर्मचारीगण की मिटींग ली गयी व मिटींग के माध्यम से अपराधियो पर कडी नजर रखने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
जिसके क्रम दिनाँक 12.02.2025 को कोतवाली रूडकी मे तैनात हेकानि0 393 विपिन मय हमराही का0 772 सुरेश तोमर के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति यूसूफ पुत्र नफीस निवासी- मच्छी मौहल्ला,माहीग्रान थाना कोतवाली रुड़की उम्र. 22 वर्ष को वर्ल्ड बैक कालौनी की तरफ जाने से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक नाजायज चाकू मिला जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे था । जो पूर्व मे भी जा चुका है जेल । अभियुक्त से बरामद चाकू के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 56/2025 धारा 25(1-ख)(ख) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
यूसूफ पुत्र नफीस निवासी- मच्छी मौहल्ला,माहीग्रान थाना कोतवाली रुड़की उम्र. 22 वर्ष
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 56/025 धारा 25(1-ख)(ख) आर्म्स एक्ट
मु0अ0सं0 78 /2023 धारा 25(1-ख)(ख) आर्म्स एक्ट

बरामदगी – एक अवैध चाकू
पुलिस टीम
हेका0 393 विपिन कोतवाली रूडकी
का0 772 सुरेश तोमर कोतवाली रूडकी