रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने पुनः आज”अन्नपूर्णा दिवस” का आयोजन किया। इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के निकट, सिविल लाइन्स, रुड़की में तीन सौ से अधिक लोगों को भोजन कराया गया। रोटेरियन वैभव सिंह ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। रोटेरियन अनिरुद्ध गोयल ने बताया की रोटरी क्लब विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पुनीत कार्यों को करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर रोटेरियन वर्णित अग्रवाल एवं रोटेरियन राधिका अग्रवाल ने अवगत कराया कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम क्लब के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर क्लब प्रोजेक्ट चेयर रोटेरियन सविता सिंह, अध्यक्ष रोटेरियन दीप्ती कर्माकर, सचिव अरूणिमा सिंह, गौरी सिंह , रोटेरियन राधे श्याम गुप्ता, रोटेरियन नीता मित्तल , रोटेरियन सोमेन कर्माकर, यल, संस्कार, आदि उपस्थित रहे।
