Roorkee News :: दो लोगों ने एक सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी को सम्मोहित कर जेवर ठग लिए और फरार हो गए। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित नेहरू नगर निवासी रामवति शर्मा एक विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। बुधवार को वह किसी काम से रामनगर गई थी। इस बीच रास्ते में उन्हें दो लोग मिले और उनसे बातचीत करने लगे। दोनों लोगों ने उन्हें सम्मोहित कर दिया और दो सोने की अंगूठी निकलवा ली। इसके बाद दोनों अंगूठी लेकर मौके से फरार हो गए। महिला को होश आया तो उन्होंने अपनी दो अंगूठी गायब देखी। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। साथ ही तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
