रूडकी पुलिस द्वारा शांति भंग करने पर धारा 170 BNSS में 01 गिरफ्तार..

दिनाँक 12.12.2024 को रूडकी पुलिस के द्वारा अभियुक्त अरुण उर्फ अनु पुत्र सतीश निवासी शिव वाली गली मिलाप नगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को जो सड़क सरेआम हो हूलाकर उडढंग मचा रहा था वह आने जाने वाले राहागीरों के साथ लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहा था जिसको पुलिस कर्म गण द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माना अभियुक्त को अंतर्गत धारा 170BNSS में ढंडेरा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
अरुण उर्फ अनु पुत्र सतीश निवासी शिव वाली गली मिलाप नगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
कांस्टेबल 1450 वीरेंद्र
होमगार्ड गुलबहार