क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर स्थित राघव फिलिंग स्टेशन पर बुधवार दोपहर कार सवार युवकों ने तीन हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया और बिना भुगतान किए ही फरार हो गए। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनका पीछा किया तो आरोपी युवक वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले।
फिलिंग स्टेशन के स्वामी मोहित सिंघल ने बताया कि आरोपी युवक पेट्रोल डलवाते ही कार दौड़ाकर भागने लगे। सूचना पाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनका पीछा किया। चुड़ियाला मार्ग पर ईदगाह के पास कार कीचड़ में धंस गई। इसके बाद कार सवार युवक वाहन छोड़कर खेतों के रास्ते से फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर थाने ले आई। उधर, क्षेत्र में चर्चा है कि आरोपी युवक सहारनपुर जनपद के किसी गांव के रहने वाले हैं। वहीं, कुछ स्थानीय लोग मामले में समझौता कराने के प्रयास में हैं। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Roorkee News: पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भागे कार सवार युवक
