उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में रुड़की को रेलवे की ओर से भी सौगात मिलने जा रही है। छह माह के भीतर रुड़की-देवबंद रेलवे लाइन का काम पूरा होने जा रहा है। इसके बाद रुड़की से दिल्ली का सफर काफी कम हो जाएगा। ट्रैक के लिए स्लीपर और उसपर लाइन डालने का काम लगभग पूरा हो चुका है।
रुड़की रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पहले सहारनपुर स्टेशन पर जाती है। इसके बाद सहारनपुर से दिल्ली जाती है लेकिन रुड़की रेलवे स्टेशन अब दिल्ली वाली ट्रेनों को सहारनपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ट्रेनें देवबंद जाएंगी। यहां से सीधे दिल्ली जाएंगी। इसके लिए नया ट्रैक डाला गया है। ट्रैक का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगले चार माह में यह काम पूरा हो जाएगा।
इसके बाद रुड़की-देवबंद मार्ग पर आवाजाही शुरू हो जाएगी। रुड़की की ओर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को न तो सहारनपुर जाना पड़ेगा और न ही टपरी। यह ट्रेनें सीधे देवबंद से दिल्ली जाएंगी। रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि रुड़की-देवबंद लाइन से दिल्ली जाने में अब कम समय लगेगा। इस नई रेललाइन से करीब 35 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। इससे समय की काफी बचत होगी। पहले के मुकाबले ट्रेन से दिल्ली जाने के समय में लगभग एक घंटा कम लगेगा। फरवरी व मार्च में इसके शुरू होने की उम्मीद है।
18 साल के लंबे इंतजार के बाद पूरा होने की आस
रुड़की-देवबंद रेल मार्ग निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा केंद्र की कांग्रेस सरकार ने की थी। इसके बाद 2008 के आसपास सर्वे आदि का काम पूरा हुआ। 2010 तक कुछ काम शुरू हुआ लेकिन गति धीमी रही। फिर केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो कुछ और बजट जारी हुआ। इसके बाद भी मुआवजा बढ़ाने की मांग काे लेकर काम में अवरोध उत्पन्न होता रहा। अब जाकर इस परियोजना के पूरे होने की उम्मीद जगी है।