देर रात को हरिद्वार-पुरकाजी हाईवे पर ओवरब्रिज के पास एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में ट्रक को चोट नहीं आई। बाद में ट्रक को हाईवे से हटाया गया।
शनिवार देर रात एक ट्रक हरिद्वार-पुरकाजी हाईवे पर हरिद्वार मार्ग की ओर पुरकाजी की ओर जा रहा था। इस दौरान ट्रक नगर के मध्य स्थित रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रहा था। ओवरब्रिज से बालावाली तिराहे की ओर नीचे उतरते हुए ट्रक चालक यहां सड़क के बीच में बने डिवाइडर को नहीं देख सका। जब तक वह डिवाइडर को देखकर ट्रक को नियंत्रित करता तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद राहगीर मौके पर जमा हो गए। बाद में ट्रक को हाईवे डिवाइडर से हटाया गया।