गैर जमानतीय वारण्ट की तामील हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अभियान चालाया जा रहा है जिसके परिवेक्षण मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी रूडकी महोदय के निर्देशन मे प्रभारी कोतवाली रुड़की के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठीत कर गैर जमानतीय वारण्ट की तामील हेतु रवाना किया गया.
जिसके क्रम मे आज दिनाँक 06.09.2024 को उप निरीक्षक अकरम अहमद अपर उप निरीक्षक का असर सिंह पवार मय टीम के द्वारा 02 बृजेश कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी शीतल कुंज आईआईटी रुड़की व मुनेश पत्नी भूरा निवासी बूढ़पुर नूरपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार के मसकनों पर दबिश देकर अलग-अलग स्थान से उसके मस्कन से गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बृजेश कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी 185/3 शील कुंज आईआईटी रुड़की जनपद हरिद्वार संबंधित वाद संख्या 1288/21 धारा 138 N I एक्ट
2- श्रीमती मुनेश पत्नी भूरा निवासी बोर्ड पूर्ण नूरपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार संबंधित वार्ड संख्या 3362 /17 व वाद सo-1598/14 व वाद सo -976/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम
उप निरीक्षक अकरम अहमद
अपर उप निरीक्षक आषाढ़ सिंह पवार
अपर उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह
हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार
कांस्टेबल रणवीर
कांस्टेबल 13 31 अनिल