भगवानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने टीम के साथ कस्बा भगवानपुर के एक निजी अस्पताल पर छापा मारा। अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं था। वहीं टीम को देखकर अस्पताल में तैनात स्टाफ भी धीरे-धीरे वहां से नदारद हो गया। सीएचसी प्रभारी ने अस्पताल के संबंध में सीएमओ को रिपोर्ट भेजी है।बुधवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम निजी अस्पताल की जांच पड़ताल के लिए कस्बा भगवानपुर में पहुंची। निजी अस्पताल में टीम को कोई भी चिकित्सक मौके पर नहीं मिला। स्टाफ के लोग भी टीम को देखकर बाहर की तरफ खिसकने लगे। मौजूद एक महिला स्टाफ से चिकित्सा प्रभारी व टीम के लोगों ने पूछताछ की।

जिस पर महिला स्टाफ पूछताछ के दौरान निजी अस्पताल संचालक के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाई। आसपास के लोगों से उक्त निजी अस्पताल के बारे में पूछताछ भी की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अभिमन्यु ठाकुर ने बताया कि कस्बे में एक निजी अस्पताल के अवैध तरीके से संचालित होने की लगातार जानकारी मिल रही थी। सूचना यह भी थी कि उक्त अस्पताल से जुड़े कुछ लोग प्रसव पीड़ित महिलाओं को सस्ते इलाज का झांसा देकर उनका प्रसव कराते हैं। अस्पताल के संबंध में सीएमओ हरिद्वार को रिपोर्ट भेजी गई है। सीएमओ की ओर से जो निर्देश प्राप्त होंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।