Roorkee News: एचआरडीए सील किया कॉम्प्लेक्स

भगवानपुर तहसील क्षेत्र में बिना अनुमति बनाए जा रहे कॉम्प्लेक्स पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने तीन बीघा में चल रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया और कॉम्प्लेक्स स्वामी को नोटिस जारी किया है।

प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि भगवानपुर तहसील क्षेत्र में सैनी क्लीनिक के सामने मेन मार्केट में बिना अनुमति कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 50-60 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जांच के लिए पहुंची टीम ने पाया कि शिकायत सही है। इस पर टीम ने मौके पर कॉम्प्लेक्स सील कर दिया। कॉम्प्लेक्स स्वामी को नोटिस जारी कर स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि सील तोड़ी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।