पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के नियामतपुर गांव से एक युवक को तमंचे और कारतूस के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार शाम को गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी समीप पांडे वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें किसी मुखबिर ने सूचना दी कि नियामतपुर गांव के पास एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी समीप पांडे ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि समीर निवासी लक्सरी कोतवाली लक्सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
