रूडकी : स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया तो प्राइवेट अस्पतालों की गड़बड़ियां खुलकर सामने आने लगी हैं। किसी अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं तो कोई बिना लाइसेंस के ही क्लीनिक चला रहा है। विभाग अब तक नौ अस्पतालों पर कार्रवाई कर चुका है। इससे बिना नियमों के चल रहे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
करीब एक सप्ताह पूर्व जब लोगों की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने रुड़की के दो निजी अस्पतालों पर छापा मारकर अनियमितता पकड़ी तो स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई। इसके बाद अभियान अब तक लगातार जारी है। अब तक प्रशासनिक टीम की कार्रवाई में रुड़की में दो, लंढौरा में तीन और कलियर में चार अस्पतालों पर कार्रवाई की जा चुकी है। चेकिंग में इन अस्पतालों में कहीं पर डॉक्टर तैनात नहीं मिला तो कहीं पर जिस डॉक्टर का नाम बाेर्ड पर लिखा था, वह भी गायब मिला। कुछ जगह स्टाफ के भराेसे ही मरीजों का इलाज चल रहा था। कई जगह अस्पताल कई मानक पूरे करते नहीं मिले।
उधर, विभाग की इस कार्रवाई से नगर में बहुत से ऐसे अस्पताल संचालक पहले ही अपने क्लीनिकों के ताले लगाकर फरार हो गए, जो मानक पूरे नहीं कर रहे थे। मामले में सीएमओ डॉ. मनीष दत्त ने बताया कि लगातार बढ़ती शिकायतों के आधार पर ये कार्रवाई की जा रही है। विभाग की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।