रूड़की / रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म बनने जा रहा है। अगले साल फरवरी तक इसके तैयार होने की उम्मीद है। इसके बाद रुड़की रेलवे स्टेशन पर चार प्लेटफार्म हो जाएंगे।
रुड़की रेलवे स्टेशन पर फिलहाल तीन प्लेटफार्म हैं जबकि यहां करीब 80 ट्रेनों की आवाजाही होती है। प्लेटफार्म की कमी के कारण केवल तीन ही ट्रेनें एक बार में स्टेशन पर आ सकती हैं। ऐसे में यदि और ट्रेनें आ जाएं तो उन्हें बाहर ही खड़ा करना पड़ता है। प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों के जाने के बाद आउटर खड़ी ट्रेन स्टेशन पर आ पाती हैं। इससे ट्रेनों में विलंब होता है। यात्रियों को भी इससे असुविधा होती है लेकिन अब यह समस्या दूर होने जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर अब एक और प्लेटफार्म बनने जा रहा है। इसके बाद रुड़की रेलवे स्टेशन पर चार प्लेटफार्म हो जाएंगे। स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि स्टेशन के लिए एक और प्लेटफार्म बन रहा है। फरवरी तक इस प्लेटफार्म के बनने की उम्मीद है। रुड़की रेलवे स्टेशन से करीब 80 ट्रेनें होकर निकलती हैं। ट्रेनों का संचालन निर्बाध रहे इसके लिए रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म की काफी आवश्यकता थी। चार प्लेटफार्म होने से ट्रेनों को आउटर पर रोकने की जरूरत नहीं रहेगी।