भीमताल-(रितु बेलवाल)भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत जंगलिया गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान राधा कुल्याल की अध्यक्षता में ग्राम संगठन की बैठक हुई।
बैठक में आजीविका समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें महिलाओं ने अपनी आय बढ़ाने के संदर्भ में ग्राम प्रधान से बात चीत की ।
ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने वर्तमान में सबसे गरमाए मुद्दे वनाग्नि को रोकने में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान बैठक में मीना कुल्याल, मुन्नी देवी, सरिता पलड़िया, पुष्पा देवी, भावना कुल्याल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।