इमलीखेड़ा में पटाखा गोदाम पर छापा,एक गिरफ्तार….

रुड़की। नगर पंचायत इमलीखेड़ा में आबादी वाले इलाके में चल रहे एक अवैध पटाखा गोदाम पर छापा मार कर पुलिस टीम ने यहां से 35 गत्ते की पेटियों में भरे विभिन्न प्रकार के “फायर बॉक्स” (मिक्स पटाखे) बरामद किए और एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बरामद विस्फोटक सामग्री को सील कर कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ बुधवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इमलीखेड़ा स्थित पाल मंदिर के पास एक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी की उपस्थिति में पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा।

तलाशी के दौरान घर में विभिन्न प्रकार के पटाखों से भरी 35 पेटियाँ बरामद हुईं। मौके से आरोपी शुभम पाल निवासी इमलीखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। जो विस्फोटक सामग्री रखने का कोई वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।पुलिस ने जब्त किए गए पटाखों को सुरक्षित स्थान पर रखवाकर सील कर दिया है।और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि त्योहारों के मद्देनज़र जिलेभर में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना या अनहोनी से बचा जा सके।

टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,तहसीलदार विकास अवस्थी,एसएसआई बबलू चौहान,इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह,संजय रावत,राजीव कुमार, राहुल चौहान, जितेंद्र सिंह ,फुरकान अहमद, सुनील चौहान, नीरज राणा सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।