पंजाब-(भूमिका मेहरा) लुधियाना नगर निगम जोन डी के बाहर रविवार की रात को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार सवारों ने कपड़ा कारोबारी के बेटे पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागीं। गनीमत रही कि कपड़ा कारोबारी का बेटा बाल बाल बच गया और उसने किसी तरह से अपनी जान बचाकर वह भाग निकला। इसके बाद कपड़ा कारोबारी संजीव भारद्वाज के बेटे गैरी भराद्वाज ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना डिवीजन पांच के एसएचओ इंस्पेक्टर विजय कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में गैरी भारद्वाज की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सराभा नगर के कपड़ा व्यापारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि बीती रात उसका बेटा गैरी भारद्वाज अपने दो दोस्तों के साथ काफी पीकर वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उनकी बीएमडब्ल्यू कार के बराबर एक कार ने पहले टक्कर मारी फिर अचानक कार सवरों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उसके गैरी ने अपनी गाड़ी तेज कर किसी तरह हमलावरों से अपनी जान बचा ली।
गैरी के साथ कार में दो दोस्त भी सवार थे। हमलावर सफेद रंग की ब्रेजा कार में आए थे और उनकी कार पर लगातार 3 से 4 फायरिंग किए। संजीव के मुताबिक उनके बेटे का पिछले साल कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था। मारपीट के मामले में उनका बेटा गैरी गवाह था। जिस कारण कुछ युवकों का उसके साथ विवाद चल रहा था। बेटे के झगड़े के बाद उन्होंने बेटे को बेंगलुरु में पढ़ाई करने के लिए भेज दिया। वह छुट्टियां होने के कारण उनसे मिलने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान रात को वह दोस्तों के साथ कॉफी पीने के लिए चला गया।
थाना डिवीजन पांच के एसएचओ इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इलाके की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें