स्वामी यशवीर महाराज की टीम ने मुजफ्फरनगर में ढाबों और रेस्टोरेंटो पर पहचान अभियान चलाया था, जहां मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के आधार कार्ड चेक किए थे. वहीं पंडित जी वैष्णो ढाबे के एक कर्मचारियों ने तो स्वामी यशवीर महाराज की टीम पर पहचान के नाम पर जबरन पैंट उतारने की कोशिश का आरोप भी लगाया था. इस आरोप के बाद अब पुलिस ने नोटिस जारी किया गया.

सावन में कांवड़ यात्रा के लिए मुजफ्फरनगर जनपद में स्वामी यशवीर महाराज के द्वारा चलाए जा रहे पहचान अभियान पर अब पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। स्वामी यशवीर महाराज की टीम ने दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे- 58 पर पड़ने वाली दुकानों, ढाबों और रेस्टोरेंटो पर पहचान अभियान चलाया था, जहां उन्होंने ढाबों पर पहुंचकर उनके मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के आधार कार्ड चेक किए थे. वहीं पंडित जी वैष्णो ढाबे के एक कर्मचारियों ने तो स्वामी यशवीर महाराज की टीम पर पहचान के नाम पर जबरन पैंट उतारने की कोशिश का आरोप भी लगाया था.

हालांकि इस आरोप को यशवीर महाराज के द्वारा एक सिरे से नकार दिया गया था लेकिन यह मामला सुर्खियां बनने के बाद इस मामले को लेकर पुलिस भी हरकत में आई है जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में 29 जून को यशवीर महाराज की टीम के तकरीबन 6 सदस्यों को एक नोटिस जारी किया है. यह नोटिस नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 28 जून को आप लोगों के द्वारा होटल ढाबो पर पहुंच कर उनके मालिक और कर्मचारियों के नाम पता पूछने और आधार कार्ड चेक करने के दौरान जानकारी मिली है कि आप लोगों द्वारा आपत्तिजनक प्रश्न भी किए गए थे साथ ही आप लोगों के द्वारा शासन या प्रशासन से भी कोई अनुमति नही मांगी गई थी इसलिए आप 3 दिन में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दे.