लूट की घटना में शामिल 02 बदमाशों को दबोचने के बाद तीसरे वांछित को एनकाउंटर के बाद लिया गया था हिरासत में*दिनांक 3.04.2025 को अज्ञात 03 बाइक सवारों ने स्कूटी सवार शादाब को नहर पटरी पर तमंचा दिखाकर रोका व स्कूटी के अन्दर रखा मोबाइल फोन रियलमी लूट कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली रुड़की में मुकदमा पंजीकृत किया गया। लूट से जुड़ी इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए तथा अलग-अलग टीमों को क्षेत्र में रवाना किया गया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने सोनाली पार्क से बीच वाली नहर पटरी पर तिरछे पुल के पास से दौराने चैकिंग मे 02 आरोपित आदित्य गिरी तथा शिवा को पकड़कर उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त मो0सा0 सहित पीड़ित से लूटी गयी स्कूटी की आर0सी0 व लूटा गया मोबाईल फोन रियालमी भी बरामद हुआ है ।


आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि इस घटना में शामिल उसका साथी अगम आज फिर किसी शिकार की तलाश में है। उक्त जानकारी मिलते ही वांछित की तलाश/ धरपकड हेतु गठित टीम ने दौराने चैकिंग पुलिस पार्टी पर फायर होने पर जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल तीसरे वांछित को दबोचकर उसकी निशांदेही पर लूटी गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया।
विवरण आरोपित-
1. आदित्य गिरी पुत्र जय प्रकाश गिरी निवीस ग्राम रहमतपुर थाना कलियर हरिद्वार
2. शिवा पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी ग्राम बेलडा रूडकी हरिद्वार
3. अगम पुत्र बिरमपाल निवासी गाव कोन्डा करनाल हरियाणा (घायल बदमाश)
बरामदगी-
1- वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल-
012- लूटी गई स्कूटी व आर.सी.-
013- लूटा गय मोबाइल-
पुलिस टीम-
1-व0उ0नि0 विनोद थपलियाल
2-उ0नि0 ध्वजवीर सिह
3-हेकानि0 विपिन
4-हेकानि0 मनमोहन भण्डारी
5-हेकानि0 नूर हसन
6-कानि0 सुरेश तोमर