Pet care in winter: सर्दी आने के पहले ही इससे बचाव के लिए इंसान जरुरतों की चीजों को जुटाने लगता है. खान-पान, पहने-ओढ़ने से लेकर हर चीज में बदलाव करता है. लेकिन पालतू जानवर जैसे कि कुत्ता, बिल्ली, खरगोश इन्हीं भी ठंड से बचाने की जिम्मेदारी हमारी है. ठंड का न सिर्फ इंसानों की शारीरिक, मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है, बल्कि जानवरों पर भी असर होता है. अगर, आपके घर में पालतू जानवर हैं तो इनकी केयर करें. क्योंकि बेजुबान कुछ बोल नहीं सकते. आज इस आर्टिकल में पालतू जानवरों की केयर कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं.
उपयुक्त जगह चुनें
पालतू जानवरों को ठंड से बचाने के लिए इनके लिए गर्म और आरामदायक जगह का चयन करें. इन्हें ऐसी जगह पर रखें, जहां ठंडी हवा न पहुंचे. इनके लिए बिस्तर रखें. कंबल या गर्म चादर रखें. इन्हें फर्श पर न सोने दें. अगर, वे ठंड में फर्श में सोएंगे तो इससे उनकी हड्डियों पर असर पड़ेगा. हड्डियां कमजोर होंगी.
स्वेटर और जैकेट
कुत्ते और बिल्ली जैसे पालतू जानवरों को गर्म कपड़े पहनाए जा सकते हैं. मार्केट में और बाजार में ऑनलाइन स्वेटर और जैकेट मिलते हैं. खासकर ये इनके लिए ही डिजाइन किए जाते हैं. जो इन्हें ठंड से बचाते हैं.
मॉइस्चराइजिंग और साफ सफाई पर दें ध्यान
पालतू जानवरों की त्वचा को सूखा होने से बचाएं. इनके लिए बाजार में स्पेशल मॉइस्चराइजर मिलते हैं, जो इनकी रूखी त्वचा को सॉफ्ट रखते हैं. इसके अलावा इनकी साफ-सफाई में विशेष ध्यान दें. जानवरों को रोज-रोज नहाने की जरुरत नहीं होती, मगर जब भी नहलाएं तो इन्हें हल्के गर्म पानी से नहलाएं. कपड़े और बिस्तर को साफ रखें. इनके बालों का ध्यान रखें, कई बार कीड़े लग जाते हैं.
खानपान में बदलाव करें
सर्दी में पालतू जानवरों के खान पान पर ध्यान देने की जरुरत है. इन्हें पर्याप्त पानी पीने दें, क्योंकि ठंड की वजह से इंसानों की तरह ही जानवर भी कम पानी पीते हैं. पानी का कटोरा ऐसी जगह पर रखें जहां उनका ध्यान आसानी से जाए. साथ ही मौसम के अनुसार ही उन्हें खाना खिलाएं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram