सुबह से आस्था की डुबकी लगा रहे लोग, Basant Panchami पर हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Basant Panchami 2025. हरिद्वार में बसंत पंचमी के पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. हरकी पैड़ी (Har Ki Pauri) पर गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ जुटी है. श्रद्धालु सुबह ब्रह्म मुहूर्त से आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए घाट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो. बसंत पंचमी के पावन पर्व पर हरिद्वार में विशेष आस्था और श्रद्धा का माहौल है.

बता दें कि उत्तराखंड में बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के साथ-साथ भगवान शिव और मां पार्वती की भी पूजा की जाती है. लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं और फूल, पत्ते और पलाश की लकड़ी अर्पित करते हैं. इस दिन नृत्य और संगीत का भी आयोजन किया जाता है.

2 और 3 फरवरी को बसंत पंचमी

इस बार बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है. हालांकि कुछ लोग 3 फरवरी को भी बसंत पंचमी मनाएंगे. महाकुंभ का अमृत स्नान भी 3 फरवरी को ही होना है. बसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में विभिन्न रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है. इस दिन नदियों में स्नान का भी अपना अलग महत्व है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram