DAV समेत चार कालेज में 6,708 सीटों में से 2,847 पर ही दाखिले, दून के चार कालेजों में स्नातक की कक्षाएं प्रारंभ

देहरादून: दून के चार प्रमुख कालेज डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और श्री गुरु राम राय पीजी कालेज में रविवार शाम तक स्नातक प्रथम सेमेस्टर में करीब 42 प्रतिशत ही प्रवेश हो पाए। सोमवार से चारों कालेजों में नियमित कक्षाएं प्रारंभ होंगी। 31 अगस्त तक सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) देने वाले विद्यार्थी इन कालेजों में आवेदन कर दाखिला ले सकते हैं।

देहरादून के चार सहायता प्राप्त अशासकीय कालेजों में स्नातक की 6,708 सीटों में से 2,847 सीटों पर ही प्रवेश हुआ है। सबसे कम एमकेपी पीजी कालेज में केवल 71 छात्राओं ने ही स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया ह

स्नातक प्रथम वर्ष के लिए 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेद

डीएवी कालेज के प्राचार्य प्रो. केआर जैन ने बताया कि बीए, बीएससी और बीकाम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। अभी भी स्नातक में काफी सीटें रिक्त चल रही हैं। जबकि आज से कक्षाएं नियमित प्रारंभ कर दी गई हैं।

एमकेपी पीजी कालेज में 98 सीटें अभी भी खाली

वहीं, एमकेपी पीजी कालेज की प्राचार्य डा. सरिता कुमार ने बताया कि कालेज में स्नातक की रिक्त सीटों पर छात्र-छात्राएं 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। कालेज में बीए, बीएससी और बीकाम की 98 प्रतिशत सीटें अभी रिक्त हैं।

डीबीएस कालेज ने नियमित कक्षाएं कर दी है शुरू

डीबीएस कालेज के प्राचार्य डा. वीपी पांडेय ने बताया कि स्नातक में बीए और बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक ऐसे छात्र जिन्होंने सीयूईटी दिया है, वह पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कालेज की नियमित कक्षाएं भी प्रारंभ कर दी गई हैं। श्री गुरु राम राय पीजी कालेज के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने बताया कि 31 अगस्त तक कालेज का पोर्टल खुला रहेगा। गढ़वाल विवि और यूजीसी की ओर से यदि नया कोई निर्देश जारी किया जाता है तो उसके अनुसार प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।

NEWS SOURCE : jagran