दिनांक 29 8 2025 को वादी राकेश कुमार पुत्र लालचंद निवासी मौo हजरत बिलाल कस्बा लढोरा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा सिविल लाइन द्वारा मोटरसाइकिल नंबर UK 17J9507 चोरी होने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 308/ 25 धारा 303 (2) BNS पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी के सुपुर्द की गई प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा मोटरसाइकिल अनावरण हेतु टीम गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा पता रसी सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल नंबर UK 17J9507 को बरामद कर अभियुक्त प्रिंस वर्मा पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल वर्मा निवासी 16 कृष्णा नगर थाना गंगनगर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त
प्रिंस वर्मा पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल वर्मा निवासी 16 कृष्णा नगर कोतवाली गंगनगर जिला हरिद्वार
बरामद माल
मोटरसाइकिल नंबर UK 17J9507
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी
कांस्टेबल 14 19 प्रदीप डगवाल