दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने प्रथम स्थान हासिल कर अपना दबदबा कायम किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 स्वर्ण, 10 रजत और 5 कांस्य पदक जीते।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें अभिनव सैनी, तृष्णा सैनी, वर्णिका गिरि और वाशु पाल जैसे खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा आकृति यादव, करण यादव, ऋषभ चंदेल और राशि चौधरी ने भी अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किए।
प्रतियोगिता के समापन पर उत्तराखंड एसोसिएशन के सेक्रेटरी शिवेंद्र कुमार चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की सफलता जनवरी में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रेरणादायक है। सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन जनवरी में होने वाली इंटरनेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जहां वे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

