भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा, रुड़की द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन शाखा स्तर पर बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 18 सितंबर को भारत पूल पार्टी स्थल, रामनगर रुड़की में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में तीन विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया और देशभक्ति की भावनाओं से परिपूर्ण चेतना के स्वर पुस्तक से हिंदी और संस्कृत दोनों भाषा में समूह गान प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल दिलीप प्रधान जी,प्रदीप जी द्वारा किए गए मूल्यांकन में प्रथम स्थान आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय शिवालिक पब्लिक स्कूल और तृतीय स्थान पर मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रहे। छात्र छात्राओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए।विजेता टीम को शाखा की ओर से प्रांतीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदेमातरम् गान से हुआ। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में अनिल जैन जी मुख्य शाखा से उपस्थित रहे।परिषद के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करती हैं।शाखा अध्यक्ष पुंडीर जी,प्रीति अग्रवाल,प्रदीप वधावन जी,नीरज मित्तल,सुगंध जैन, दिनेश सैनी, भारत, अनुपमा,राधे श्याम जी,राम गुप्ता,डॉ संजय,नीलम माधोक, ममता, दीपाली, विमलेश, नंदकिशोर,मधु,रश्मि,
अध्यापक व अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।नीलम शर्मा जी ने बड़ी खूबसूरती से मंच संचालन किया और अंत में सचिव बबिता ने सभी का आभार दिया और सभी ने जलपान किया।
