ऋषिकेश – “जल पुलिस ने बैराज जलाशय से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया, अग्रिम कार्रवाई की तैयारी”

ऋषिकेश – (निधि अधिकारी) जल पुलिस की टीम ने बैराज जलाशय से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। जिसको अग्रिम कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

नगर निगम ऋषिकेश में तैनात संविदा कर्मचारी राजकुमार ने चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में 72 सीढ़ी के पास गंगा में छलांग लगा दी थी। जिसकी तलाश के लिए त्रिवेणीघाट चौकी में तैनात जल पुलिस की टीम रोजाना घटना स्थल से बैराज जलाशय तक सर्च अभियान चला रही है।

बृहस्पतिवार को जल पुलिस के जवानों ने बैराज जलाशय से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। टीम के सदस्य हरीश गुसांई ने बताया कि व्यक्ति की उम्र करीब 50 वर्ष है। शव लगभग 15 दिन पुराना है। शव किसी संन्यासी का प्रतीत हो रहा है। जिसको किसी आश्रम की ओर से जल समाधि दी गई होगी। वहीं जल पुलिस की टीम ने शव को गंगा से बाहर निकाल कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।