Almora News: “सर्प विशेषज्ञ ने बासुआ गांव में 11 फुट के किंग कोबरा को पकड़ा”

अल्मोड़ा – ( निधि अधिकारी ) विकासखंड के बासुआ गांव में 11 फुट लंबे किंग कोबरा को सर्प विशेषज्ञ ने पकड़कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई। बीते कई दिनों से बासुआ गांव की गोशालाओं और घरों में किंग कोबरा नजर आने से लोगों में खौफ था।

ग्रामीणों की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ संजीव परोड़िया ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा और वन विभाग की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

कार्बेट पार्क से पहुंचा होगा गांव:
मौलेखाल। सर्प विशेषज्ञ संजीव ने बताया आम तौर पर गर्म इलाके किंग कोबरा का निवास स्थान हैं।

कार्बेट पार्क में आए दिन किंग कोबरा नजर आते हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार्बेट पार्क से ही किंग कोबरा इससे सटे सल्ट के बासुआ गांव तक पहुंचा होगा।