रुड़की। शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के आदेश अनुसार”सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ”अभियान के अंतर्गत नगर निगम रुड़की द्वारा अधिकृत रेरीतन कंसल्टिंग द्वारा वार्ड नंबर 8 ( जादूगर रोड ) काली मंदिर के पास वाले पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पार्क पर सफाई कराई गई ताकि गंगा किनारे के पार्को में स्वच्छता, सुन्दरता बनी रहें। वहां उपस्थित लोगो को अभियान के बारे में समझा गया और जागरूक किया गया। कोई वह सब भी ऐसा अभियान में आगे आकर भागीदार बने ओर अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें। नगर निगम के पर्यावरण प्रवेक्षक गौरव कुमार व उनका समस्त स्टाफ,वार्ड पार्षद, रेरितन कल्सेंटिंग के सदस्य अभियान में उपस्थित रहे , वार्ड के बाकी लोगों को भी अभियान में शामिल होने के लिए जागरुक किया *सभी को बताया आसपास गंदगी ना फैलाएं खुले में कचरा ना फेंकने कूड़ा सिर्फ कूड़े वाली गाड़ी को ही दें।


सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह शहर की स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम प्रशासन का सहयोग करें। कूड़ा करकट नगर निगम की गाड़ी और कूड़ेदान में ही डालें। प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग न करें। उन्होंने कहा है कि कूड़ा- करकट, प्लास्टिक- पॉलिथीन सड़क पर डालने से वह नाले में चली जाती है और इससे जल निकासी बाधित होती है और इसी वजह से जल भराव की समस्या भी उत्पन्न होती है। सहायक नगर आयुक्त ने कहा है कि अपने आसपास का वातावरण जितना भी अधिक स्वच्छ रहेगा। उतना ही हम सभी लोग स्वस्थ रहेंगे। गंदगी के कारण ही बीमारी फैलती है। शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के आदेश अनुसार”सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ”अभियान से आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ी है।