देहरादून में नवरात्रि के अवसर पर खरीदे गए कुट्टू के आटे के सेवन से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। ये मरीज विभिन्न अस्पतालों, जैसे कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बीमार लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
More than 100 fell ill after consuming Buckwheat flour
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आटे की बिक्री करने वाले स्टोर्स और गोदामों को चिन्हित कर जब्त कर लिया है। अब तक 20 से अधिक दुकानों को चिह्नित किया गया है, जिनमें विकास नगर के लक्ष्मी ट्रेडर्स, शिमला बायपास रोड, पटेल नगर का शिवपाल चौहान स्टोर, अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर, लक्ष्मी स्टोर बंजारावाला, संजय स्टोर करणपुर, शर्मा स्टोर रायपुर, केदारपुरम, एचडीडी कॉलोनी, दूरदर्शन गेट पर कोहली ट्रेडर्स आदि शामिल हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा इन दुकानों पर छापेमारी जारी है, और संदिग्ध खाद्य पदार्थों को जब्त कर जांच की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कुट्टू का आटा सहारनपुर से सप्लाई किया गया था। इस मामले में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने सहारनपुर के जिलाधिकारी से बातचीत कर वहां के गोदामों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। देहरादून से एक विशेष पुलिस दल को सहारनपुर भेजा गया है ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके।
More than 100 fell ill after consuming Buckwheat flour
जनता से अपील की गई है कि यदि उन्होंने इन चिन्हित दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा है, तो फिलहाल उसका सेवन न करें। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।
Source: Social Media