Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रिश्वतखोरी का एक नया मामला सामने आया है। यहां ठाकुरद्वारा एसडीएम के बाबू को किसान से 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उसे एंटी करप्शन विजिलेंस टीम ने शनिवार को रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया। बाबू की गिरफ्तारी से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
स्टेनो ने काम करने की एवज़ में ली रिश्वत
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो विजिलेंस टीम ने ठाकुरद्वारा एसडीएम के बाबू सचिन शर्मा को काम करने की एवज़ में किसान से 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया गया है कि विजिलेंस टीम को एसडीएम ठाकुरद्वारा कार्यालय में रिश्वतखोरी के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। इसी लिए विजिलेंस टीम रिश्वतखोरी के मामलों की जांच कर रही थी और स्टेनो को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पिछले कई दिनों से नजर रख रही थी टीम
शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा एसडीएम ठाकुरद्वारा कार्यालय पर पिछले कई दिनों से बराबर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान एक शिकायतकर्ता शनिवार सुबह जब एसडीएम कार्यालय में पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद कार्यालय में तैनात बाबू सचिन शर्मा को टेबल के नीचे से हाथ बढ़ा कर 50 हज़ार रुपये नोटों की गड्डी थमा दी। इस दौरान दफ्तर के ईद-गिर्द किसान वेषभूषा में मौके की तलाश में जुटी विजिलेंस टीम ने बाबू सचिन शर्मा को रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस टीम आरोपी को बरेली ले गई है। रिश्वत लेने के आरोपी बाबू के ख़लिाफ़ कानूनी कार्रवाई की गई है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari