रविवार तक रहेंगे यही हालात, Weekend पर फि‍र मसूरी पर्यटकों से पैक, आप भी आने की सोच रहे हैं तो देख लें

मसूरी। Tourist Rush in Mussoorie: जून के अंतिम सप्ताहांत पर मसूरी पर्यटकों से पैक हो चुकी है। शहर के साथ ही समीपवर्ती धनोल्टी, बुरांशखंडा, कैंपटी आदि जगहों पर होटल, गेस्ट हाउस पर्यटकों से फुल हो चुके हैं।अगले दो दिनों तक यही स्थिति रहने का अनुमान है। वहीं, पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से बाजार में भी कई बार जाम की नौबत आई। हालांकि, पुलिसकर्मियों की मौजूदगी से पर्यटकों को ज्यादा देर परेशान नहीं होना पड़ा। रेस्तरां व ढाबों में पर्यटकों को लगाना पड़ा नंबर शुक्रवार को वर्षा के बावजूद भट्ठा फाल, कैंपटी फाल, कंपनी गार्डन, गनहिल, जार्ज एवरेस्ट, चार दुकान, लाल टिब्बा तथा धनोल्टी ईको पार्क पर्यटकों से गुलजार रहे।

मालरोड, लाइब्रेरी बाजार एवं कुलड़ी बाजार में देर रात तक पर्यटक घूमते नजर आए। रात के खाने के लिए पर्यटकों को रेस्तरां व ढाबों में नंबर लगाना पड़ा।उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि शहर के सभी होटल गेस्ट हाउस पूरी तरह से पैक हैं। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं इसलिए यहां के पर्यटक रविवार से लौटने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, पंजाब से पर्यटकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पंजाब से आने वाले ज्यादातर पर्यटक 15 से 20 जुलाई तक मसूरी में रहते हैं। वहीं, स्थानीय लोग भी काफी संख्या में मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों में पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार को और पर्यटकों के मसूरी पहुंचने की उम्मीद है।