25 जून को भारत के लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा था, संसद सत्र से पहले PM मोदी बोले

18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वैभव का दिन है। उन्होंने कहा, ”आजादी के बाद पहली बार नई संसद में शपथ समारोह हो रहा है। इससे पहले ये प्रक्रिया पुराने सदन में हुई करती थी। मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं। विकसित भारत के 2047 तक के लक्ष्य को लेकर संसद का सत्र शुरू हो रहा है।”

पीएम मोदी ने कहा, ”हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। सबको साथ लेकर संविधान की मर्यादाओं का पालन करना चाहते हैं. इस बार युवा सांसदों की संख्या अच्छा है। पीएम मोदी ने कहा कि 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा था। आपातकाल को 50 साल हो रहे हैं। देश को जेल खाना बना दिया गया था. भारत में फिर कभी कोई ऐसा हिम्मत नहीं करेगा।”

मोदी ने कहा, “देश की जनता ने हमें तीसरी बार मौका दिया है। ये बहुत बड़ी जीत है, भव्य जीत है। हमारी जिम्मेदारी तीन गुना बढ़ गई है… इसलिए मैं देशवासियों को भरोसा देता हूं कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना मेहनत करेंगे और तीन गुना परिणाम पाएंगे।”

NEWS SOURCE : punjabkesari