
रुड़की। (काशिफ सुल्तान)
गंग नहर कोतवाली क्षेत्र स्थित शेखपुरी निवासी सुमन ने 16 जून 2022 को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके पति की मौत हो गई थी।
इस दौरान उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई थी तांत्रिक ने बताया था कि उनके घर पर बुरा साया है और इस बुरे साए के कारण ही उसके पति की अचानक मृत्यु हुई है और अब वह बुरा साया उसकी भी जान ले लेगा ।
तांत्रिक की ये बात सुनकर सुमन बुरी तरह डर गई।
तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र कर बुरा साया दूर करने की बात कही थी ।
आरोप था की तांत्रिक ने उनसे 40 लाख की ठगी कर ली थी इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ था।
महिला ने आरोपी से अपनी रकम वापस मांगी थी लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया था पुलिस ने तांत्रिक इंतजार और सुलेमान बाबा उर्फ अरशद और एक अन्य जावेद मलिक, मलिक नगर, मुरादनगर, गाजियाबाद हाल फ्लैट नंबर एल 150, आजाद नगर अपार्टमेंट, थाना मधु विहार जिला पूर्वी दिल्ली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
तभी से तभी से दोनों आरोपी फरार थे इस बीच पुलिस ने तांत्रिक इंतजार के ऊपर 15000 रुपए इनाम की घोषणा की थी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था।
इस बीच एसटीएफ को भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। मंगलवार को एसटीएफ और पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी दिल्ली में है इस पर पुलिस ने दिल्ली में एक मकान में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और रुड़की ले आई एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपी के संपर्क में रहने वालों को चिह्नित कराया जा रहा है।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है