राजनीति नहीं, समस्याओं का समाधान कर रहे हैं: महापौर…

महापौर अनीता अग्रवाल ने नगर निगम के विकास कार्यों में और तेजी लाए जाने के निर्देश दिए

रुड़की। महापौर अनीता अग्रवाल ने कहा है की राजनीति नहीं समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को विकास कार्यों में और तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा है की सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाए और फॉगिंग व कीटनाशक दवा का छिड़काव लगातार जारी रखा जाए। पथ प्रकाश की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। जहां पर भी ट्यूबलाइट खराब होने की शिकायत मिलती है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाए। महापौर ने कहा है कि जल भराव वाले क्षेत्रों में वाटर पंपों के द्वारा पानी की निकासी तेज गति से कराई जा रही है। वहां के नागरिकों की समस्या को वह खुद देख रही है। जिनका त्वरित गति से निस्तारण भी कराया जा रहा है। कृष्णा नगर व अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान जो जल भराव की वजह सामने आई है। उनको दूर किया जा रहा है। महापौर रुड़की अनीता अग्रवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को एक पत्र लिखकर कहा है कि रुड़की शहर में ट्रैफिक लाइटों का संचालन शुरू कराया जाए।यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक लाइटों का संचालन बहुत जरूरी है। इससे शहर के अति व्यस्त चौराहों पर आए दिन हो रही जाम की समस्या स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।
वहीं आज शिवपुरम क्षेत्र से पार्षद अनुराग त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रुड़की नगर निगम की महापौर श्रीमती अनीता अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर परप्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर महापौर को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में जलभराव, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। महापौर अनीता अग्रवाल ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है और इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिवपुरम सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्य शीघ्र पूरे किए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में नारायण सिंह, केदार सिंह, दर्शन सिंह, कुंवर सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे