सिंगल चार्ज पर 550 km दौड़ेगी! जानिए पूरी डिटेल्स, मार्केट का गेम बदलने आ रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कारों के लिए जानी जाती है। हालांकि, मार्केट में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए कंपनी अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX) को लॉन्च करने की तैयारी जोड़ों से कर रही है। बता दें कि अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएक्स को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पहली बार मारुति सुजुकी ईवीएक्स के कॉन्सेप्ट वर्जन को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसके बाद 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी मारुति सुजुकी ईवीएक्स को दिखाया गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि मारुति सुजुकी ईवीएक्स को कंपनी अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च होने के बाद मार्केट में मारुति सुजुकी ईवीएक्स का मुकाबला अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV, होंडा एलिवेट EV और लेटेस्ट लॉन्च हुई टाटा कर्व EV से होगा। आइए जानते हैं अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएस के लीक हुए डिटेल्स से इसके फीचर्स, पावरट्रेन और संभावित कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा हो सकती है मारुति ईवीएक्स की डिजाइन

लेटेस्ट स्पाइ शॉट्स के अनुसार, अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के एलइडी हैडलाइट्स को एक प्रोजेक्टर में रखा जाता है जिसमें एक X साइज का डिजाइन भी है। इसके अलावा, टेल लाइट्स में टॉप एलईडी एक एलइडी लाइट बार के साथ एक दूसरे से जुड़ सकती है। बता दें कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलइडी हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रेश सेंटर कंसोल, डुएल-टोन अपहोलस्ट्री, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलेंगे। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएस की अनुमानित शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये हो सकती है।

सिंगल चार्ज पर 550 km से ज्यादा दौड़ेगी कार

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी eVX में 55kWh से 60kWh की बैटरी दी जा सकती है जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 550 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। दूसरी ओर अगर अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएक्स के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ग्राहकों को वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइव मोड्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, एडजेस्टेबल हेडरेस्ट्स और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan