फ़रीदाबाद-ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, मौके पर ही हटवाई ब्लैक फिल्म, एक कार का 10,000 रुपये का कटा चालान

फरीदाबाद 29 मार्च : अगर आपकी गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी है, तो सावधान हो जाइए! ट्रैफिक पुलिस अब बिना चालान किए आपको नहीं छोड़ेगी। बल्लभगढ़ ट्रैफिक बूथ पर एक कार चालाको ब्लेक फ़िल्म लगाना भारी पड़ गया। जहां ट्रैफिक थाना प्रभारी अनोज कुमार ने खुद एक कार की खिड़कियों से ब्लैक फिल्म हटवाई और चालक पर 10,000 रुपये का चालान ठोका। बल्लभगढ़ में ट्रैफिक पुलिस ने एक कार को रोका, तो देखा कि उसकी सभी खिड़कियों और पीछे के शीशे पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, किसी भी वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाना अवैध है। इसी नियम का पालन करवाने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी ने मौके पर ही फिल्म उतरवाई और कार्रवाई की। ट्रैफिक थाना प्रभारी अनोज कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ब्लैक फिल्म लगे वाहन सुरक्षा के लिए खतरा होते हैं। इससे गाड़ी के अंदर बैठे लोगों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है, जिससे अपराधियों को छिपने का मौका मिल सकता है। अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल न करें। साथ ही, बाइक चालकों से हेलमेट पहनने और कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई है।