मेरठ के हाईवे पर दर्दनाक हादसे में एक महिला और 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई। हादसा परतापुर बाईपास स्थित फेंटेसी वर्ल्ड वाटर पार्क के सामने हुआ। महिला बच्चे संग बाइक पर सवार थी और पीछे से हुई ट्रक की टक्कर से गिरकर कुचल गई। मौके पर ही मां-बेटे दोनों की मौत हो गई और बाइक चला रहे युवक को भी गंभीर चोट आई हैं। दो मौत होने के बाद ट्रक चालक भीड़ जमा होती देख मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपति हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रहे थे। परतापुर के पास बाइक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे के बीचों बीच पलट गई। बाइक पलटने से दंपति और बच्चा सड़क पर गिर गए और तेज रफ्तार ट्रक ने महिला व उसके 6 महीने का बेटे को कुचल दिया। इससे मां व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे के पिता को भी चोटें आईं। हादसा होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
घटना की सूचना पर पहुंची परतापुर पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाइक चालक को भी गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घायल की हालत में सुधार होते ही उसका बयान दर्ज किया जाएगा। वहीं शिनाख्त करके परिवार को भी सूचना दी जाएगी। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक को जल्द पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
NEWS SOURCE : livehindustan