राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नई दिल्ली (Delhi) में अपना भव्य नया कार्यालय बनाया है. झंडेवालान में स्थित इस कार्यालय के 3 टॉवरों को संघ ने साधना, प्रेरणा और अर्चना नाम दिया है. RSS के इस 13 मंजिला भवन में एक सभा कक्ष को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के अग्रिम नेता रहे अशोक सिंघल (Ashok Singhal) के नाम पर रखा गया. इस सभा कक्ष में 463 व्यक्ति बैठ सकते हैं. आरएसएस का यह आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय करीब पौने चार एकड़ के एरिया में फैला है, जहां 300 रूम और कार्यालय है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने कार्यालय का पुनर्निर्माण करा रहा था. ये निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संघ अपने पुराने पते पर ले आया है. जानकारी के अनुसार संघ के दिल्ली स्थित कार्यालय केशव कुंज के पुनर्निर्माण में करीब 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. निर्माण में करीब 8 साल का वक्त लगा है.
गौरतलब है कि दिल्ली के झंडेवालान में 1962 से आरएसएस का कार्यालय है. यहां पर निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद आरएसएस 2016 से एक किराए के परिसर से अपनी गतिविधियों को चला रहा था. पुनर्निर्माण का कार्य कोरोना संक्रमण के दौरान प्रभावित रहा. इस वजह से निर्माण कार्य में देरी हुई.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबोले 19 फरवरी को झंडेवालान कार्यालय से संगठन के कामकाज की शुरुआत करने के लिए संगठन की दिल्ली इकाई के “कार्यकर्ता सम्मेलन” में शामिल होंगे. केशव कुंज भवन के पुनर्निर्माण के लिए 150 करोड़ हिंदुत्व संगठन की विचारधारा से सहानुभूति रखने वाले 75,000 से अधिक लोगों के योगदान से जुटाया गया है. इसमें आठ साल से अधिक का समय लगा है. इमारत के तीन टॉवरों को तीन नाम दिए गए हैं. ये नाम हैं- साधना, प्रेरणा और अर्चना l
नए भवन में पहले की दो मंजिला इमारत से काफी अलग है. इसे आधुनिक निर्माण तकनीक और पुराने वास्तुशिल्प डिजाइन को मिलाकर तैयार किया गया है, जिससे इस इमारत को हवादार और सूर्य की रोशनी से चमकते रहने वाला बनाया जा सके. इमारत की जालियों में स्वास्तिक के चिह्न लगाए गए हैं. भवन के सभागार में RSS के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा लगी है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram