कोतवाली रूडकी पुलिस ने शान्ति भंग करने वाले 03 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

रूडकी : वसीम अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था जिनको चौकी सोत बी पर बुलाया गया था चौकी पर वसीम के रिश्तेदार शाकीर पुत्र अयूब निवासी फारूक कॉलोनी रुड़की व अमजद पुत्र अनवर निवासी एकड़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार आये दोनों पक्षों के के द्वारा आपस में हो हुला कर आपस में मारपीट करने में उतारू हो गए जिनको काफी समझानें का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने जिनको अंतर्गत धारा 170 BNSS मे गिरफ्तार किया गया जिनको मा0न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट रूडकी के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त
1-वसीम पुत्र इब्ने मोहम्मद निवासी गली नंबर 12 सोत मोहल्ला कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2- शकीर पुत्र अयूब निवासी फारूक कॉलोनी कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार
3- अमजद पुत्र अनवर निवासी एकड़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक अंशु चौधरी
  2. हेड कांस्टेबल बलविंदर
    3-कांस्टेबल 456 प्रदीप भंडारी
    4- कांस्टेबल 772 सुरेश तोमर